सीजन की पहली बर्फबारी, जलोड़ी में मंदिर का दृश्य हुआ अद्भुत

उज्ज्वल हिमाचल। कुल्लू

जिला कुल्लू के जलोड़ी जोत में पहले नवरात्र में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। यही नहीं जलोड़ी में माता का मंदिर इंद्रदेव ने बर्फ की चांदी से नवरात्र की बेला पर सुसज्जित किया। हालांकि पूरे हिमाचल में लाइटों से मंदिरों को नवरात्र की बेला पर सजाया गया है। लेकिन जिला कुल्लू के जलोड़ी जोत में माता का मंदिर बर्फ की चांदी से सज गया है। जलोड़ी जोत में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।

यह भी पढ़ेंः शारदीय नवरात्रे आरंभ, शूलिनी मंदिर में भक्तों ने नवाया शीश

मदिंर का दृश्य अद्भुत दिख रहा है। जलोड़ी जोत के आस.पास रहने वाले लोगों ने सुबह ही बर्फ से सजे मन्दिर में जाकर माता के दर्शन किए और इस अलौकिक नजारे को देखकर बेहद खुश हुए। हालाकिं अभी बर्फबारी कम हुई हैए लेकिन बर्फबारी से तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है। मार्ग बर्फबारी से फिसलन भरा हो गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें