कबड्डी में ज्वालामुखी, वॉलीबॉल में शिवालिक इन्टनेशनल कॉन्वेंट स्कूल की धाक

उज्ज्वल हिमाचल। डाडासीबा

नंगल चौक में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिवालिक इन्टनेशनल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौक व ज्वालामुखी दोनो स्कूलों के लगभग 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग सात कार्यक्रमों की मेजवानी की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। बच्चों ने वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, शतरंज बैडमिंडन व कैरम जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक मलकियत सिंह राणा व मैडम राजेश राणा उपस्थित रहे।

पूरे दिन विद्यालय में रहा हर्षोल्लास का माहौल

शारीरिक शिक्षा अध्यापक महेश कुमार व तरुण कुमार के नेतृत्व में सभी खेलों का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पूरे दिन विद्यालय में हर्षाेल्लास का माहौल था तथा सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी के साथ सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। वॉलीबॉल में शिवालिक इन्टरनेश्नल कन्वेंट स्कूल नंगल चौक की टीम ने ज्वालामुखी की टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की तथा कबड्डी मुकाबले में ज्वालामुखी की टीम ने अपनी धाक जमाई।

यह भी पढ़ेंः सीजन की पहली बर्फबारी, जलोड़ी में मंदिर का दृश्य हुआ अद्भुत

बैडमिंटन सिंगल में नंगल चौक से वंशिका प्रथम

बैडमिंटन के सिंगल में नंगल चौक से वंशिका प्रथम रही जबकि डबल्स में ज्वालामुखी के रुद्राश व आरुष ने नंगल चौक की टीम को हराया। शतरंज में नंगल चौक से चंदन प्रथम स्थान पर रहा जबकि बैभव दूसरे स्थान पर रहा ।कैरम मुकावले में अक्षिपीतिका राणा ने जीत दर्ज की। कार्यक्रम के अन्त मे खेल विजेताओं को स्कूल प्रबंधक मलकियत सिंह राणा ने मैडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने अपने संबोधन में खेलों के महत्त्व के बारे में बताया तथा कहा कि खेलकूद से बच्चे शारीरिक व मान सिक रूप से सुदृढ़ होते हैं। उन्होंने पीटीआई महेश व तरुण एवं समस्त स्टाफ तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

ब्यूरो रिपोर्ट डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें