उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ के भट्टियां गांव में बीती रात कुछ गांव के युवाओं द्वारा गांव के ही 3 युवकों पर किया गया जानलेवा हमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाटियां गांव के दर्जनों युवा आज पुलिस थाना नालागढ़ पहुंचे जहां उन्होंने हादसे के बारे पुलिस को जानकारी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके गांव में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था जिसमे वह गए हुए थे। उस शादी में उनके गांव के कुछ युवा एक गाड़ी लेकर अंदर आए व जिन्हे इनके द्वारा गाड़ी बाहर खड़ी कर अंदर आने को कहा गया।
जिसके बाद वह वहां से गाड़ी लेकर बाहर चले गए। उस के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद जब व शादी से निकलकर घर जाने लगे। तभी रास्ते में इनपर तेज धार हथियारों से हमला कर दिया जिसके बाद बेहोशी की हालत में तीनों युवकों को स्थानीय लोगों द्वारा नालागढ़ के एक निजी अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया। तीनों युवाओं के सिर पर तेजधार हथियारो के साथ हमला किया गया है। वही इस मामले में गांव के उप प्रधान पर भी हमले में सम्मिलित होने का आरोप लगाया है।
वहीं एसएचओ नालागढ़ अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा की भटियां गांव निवासी संदीप कुमार की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है। की उनके और उनके साथियों के साथ कुछ युवाओं ने मार पीट की है। जिसमें पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही घायल युवाओं का मेडिकल करवाया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।