साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की परीक्षा में कॉमेंसियन रहे गोल्ड मेडलिस्ट

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

कॉमेट मेंसा पब्लिक विद्यालय देहरी मे साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के तहत विभिन्न विषयों की परीक्षाएं करवाई गईं। जिसमें कक्षा प्रथम से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सामान्य ज्ञान विषय में विद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक जीते।

जिसमें कक्षा प्रथम से आरव शर्मा एवं हिमक्ष कालिया, कक्षा तीसरी से प्रणव राणा, कक्षा चौथी से आरव सिहोंतरा, कक्षा पांचवी से आरुषि कक्षा छठी से अथर्व शर्मा, सावी एवं सानवी राणा, कक्षा सातवीं से रिद्धिमा, कक्षा आठवीं से सूर्यांश गुलेरिया, कक्षा नवमीं से अस्मिता गुलेरिया, कक्षा दसवीं से पुष्पा राणा ने गोल्ड मेडलिस्ट का खिताब हासिल किया। स्कूल प्रबंधक निदेशक वासु सोनी कार्यकारी निदेशक मृदुल सोनी एवं प्रधानाचार्या ज्योति महाजन ने इसका श्रेय छात्रों, अध्यापक वर्ग व अभिवावकों को दिया अथवा उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें