मवेशियाें सहित बहा व्यक्ति, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

समीरपुर निवासी लालदीन सुपुत्र इलमदीन आज तूफानी जलजले में लापता हो गए मांझी खड्ड के नजदीक उन्होंने पूर्व कई वर्षों से गौशाला बना रखी थी, जहां पर उनकी पुश्तैनी जमीन भी है। वहीं, पर उन्होंने गौशाला का निर्माण किया था। आज सुबह जब घर से निकले, तो उन्हें क्या अंदाजा था कि वह लौटकर आएंगे ही नहीं। अनुमान के अनुसार लालदीन अपनी गौशाला में पहुंचे ही थे कि मांझी खड्ड उफान पर आ गई और उनकी भैंसों और साथ उन्हें भी बहा कर ले गई।

परिवार का एकमात्र सहारा लालदीन लापता हो गए और इस तेज बहाव का ग्रास बन गए। अपने पीछे मासूम बच्चों को ओर पत्नी को छोड़ गए, दूध उत्पादन करके ही लालदीन अपने परिवार का गुजर बसर करते थे, मगर जहां अभी तक वो खुद लापता हैं। वहीं, पर उनकी लगभग 3 भैंसे बह गई हैं। रोजी-रोटी का जरिया वो भी कुदरत के कहर ने
छीन लिया।

इस संदर्भ में एसडीएम अभिषेक वर्मा भी पहुंचे हैं, उनकी टीम भी लालदीन को तलाश रही हैं। साथ ही पूर्व विधायक संजय चौधरी अपने दलबल सहित इस रेस्क्यू में जुटे हैं। समीरपुर पंचायत के प्रधान सुभाष चंद और उपप्रधान अविनाश गोल्डी अपनी टीम सहित इस रेस्क्यू में जुटे हैं, पर अभी तक उनके कहे अनुसार पानी का बहाव बहुत तेज हैं, जिस कारण अभी कुछ भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता हर तरफ पानी ही पानी हैं। लालदीन का अभी तक कोई अता पता नहीं है। बस अनुमान ही लगाया जा रहा है। उनकी टीम की तलाश अभी तक जारी है।