पत्थर की चपेट में आने से भेड़ पालक की मौत

Due to heavy rain, sheep farmer died due to stone fall
जोरदार बारिश के कारण पत्थर की चपेट में आने से भेड़ पालक की मौत

उज्जवल हिमाचल। बनीखेत
सप्ताह के पिछले कुछ दिनों से जिला चंबा के कुछ क्षेत्रों में बारिश लगातार पड़ रही थी। जिस कारण डलहौजी-पठानकोट मार्ग पर कई जगह पर कच्चे पहाड़ होने के कारण पहाड़ थिरक रहे थे। मैदानी इलाकों में गर्मी होने के कारण भेड़ पालक अपने परिवार सहित ऊंचे पहाड़ों का रुख कर लेते हैं।

इसी तरह चुराह के देहग्रा निवासी प्रेम सिंह पुत्र सागर अपने साथियों सहित वापस अपने गांव लौट रहे थे कि अचानक बनीखेत पेट्रोल पंप के पास ऊंची पहाड़ी से बड़ा पत्थर आने से प्रेम सिंह उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः  भाजपा ने नगर निगम शिमला चुनावों के लिए वार्ड प्रवासी सह प्रभारी किए नियुक्त


सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाकी कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

संवाददाताः तलविन्दर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।