कारगिल में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म ‘शेरशाह’ 12 अगस्त को होगी रिलीज

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म शेरशाह 12 अगस्त को रिलीज होगी। अमेजन प्राइम वीडियो पर दर्शक इसे देख पाएंगे। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर कैप्टन की वीरता और सहास को याद किया है। इस पोस्टर में अभिनेत्री सिद्धार्थ युद्ध में क्रॉसफायर के बीच पोजीशन लिए हुए चिल्लाते दिख रहे हैं। पोस्टर में पत्थर भी हवा में उठते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि कैप्टन विक्रम बत्रा ने कारगिल युद्ध में प्वाइंट 4875 को हांसिल करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें अपने अदम्य साहस और अपने रणकौशल के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। कैप्टन विक्रम बत्रा 7 जुलाई, 1999 को कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे। अभिनेत्री कियारा आडवाणी शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभा रही हैं।

यह भी पढें: दावा : दूसरी लहर में इन तीन राज्यों में नहीं हुई ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत