हिमाचल : पूरे देश से शक्तिपीठ श्री नैना देवी पहुंचे बंजारे, जाने वजह

सुरेंदर जम्वाल। बिलासपुर

श्री नैना देवी में हर वर्ष 20 और 21 जुलाई को बंजारों का मेला लगता है। अलग-अलग रंग बिरंगे परिधानों में सजे बंजारे 20 जुलाई शाम को माता के दरबार में पहुंचते हैं और 21 जुलाई सुबह वापस अपने घरों को चले जाते हैं। पूरे देश से यह बंजारे दो दिन के लिए माता के दरबार में पहुंचते हैं। इस बार भी सैकड़ों की संख्या में बंजारे माता के दरबार में पहुंचे और माता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया।

बंजारन महिलाओं का कहना था कि 20 जुलाई उनकी पक्की तारीख है। इस दिन सभी बंजारे देश के किसी भी कोने में कार्यरत हो माता के दरबार में मां का आशीर्वाद लेने के लिए श्री नैना देवी पहुंचते हैं। कई वर्षों से यह प्राचीन परंपरा चलती आ रही है। जिसका निर्वहन बंजारे आज भी करते आ रहे है।