हिमाचल ग्रामीण बैंक लेदा को किया नए भवन में शिफ्ट, जल्द खुलेगा एटीएम

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक लेदा शाखा को पुराने जगह से बदलकर नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए बीडीओ बल्ह डी राय बिष्ट ने केवल बैंक कर्मचारियों की मौजूदगी में रिबन काटकर इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर स्थानीय व्यापार मंडल लेदा की तरफ से बीडीओ बल्ह को लेदा बाजार में एटीएम खोलने की मांग की गई। इस पर आश्वासन देते हुए डी राय बिष्ट ने कहा कि ग्रामीणों की इस मांग को जल्द ही विभाग के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही लोगों को एटीएम सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
बता दें कि लेदा बाजार में लगभग 100 दुकानें है और आसपास की लगभग 6 ग्राम पंचायतों का भी यही एकमाात्र नजदीकी बैंक भी है। इसके अलावा सामान्य दिनों में रोजाना यहां से रिवालसर व मुरारी देवी मंदिर जाने वाले पर्यटकों की कई गाड़ियां भी गुजरती हैं और कई बार लोग एटीएम ढूूंढते हुए लेदा बाजार में देखे जाते हैं। इस मौके पर शाखा प्रबंधक हरबंस लाल, कृषि प्रबंधक हितेश, सहायक प्रबंधक सुशीर्ष और कार्यालय सहायक पंकज सैनी मौजूद रहे।

Comments are closed.