शिमला में 4.18 मिट्रिक टन सेब उत्पादन संभावना, पिछले साल से बहुत ज्यादा

????????????????????????????????????

उज्जवल हिमाचल । शिमला

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां सेब सीजन की तैयारियों से संबंधित जिला के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष जिला में 4.18 मिट्रिक टन सेब उत्पादन के साथ 2 करोड़ बॉक्स होने की संभावना है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को इस दौरान जिला में मुख्य सड़कों के साथ-साथ वैकल्पिक मार्गों की मुरम्मत एवं रख-रखाव के निर्देश दिए ताकि मुख्य सड़क किसी कारण से बंद होने पर वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल किया जा सके।
उन्होंने सभी विभागों को 15 जुलाई, 2021 से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि इस दौरान किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी पुलिस विभाग द्वारा फागु में मुख्य नियंत्रण कक्ष तैयार किया जाएगा, जिससे सेब सीजन के दौरान सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
इस दौरान समस्त उपमण्डलाधिकारियों के साथ क्षेत्र में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें सभी उपमण्डलाधिकारियों ने ट्रांसपोर्टेशन, श्रमिकों, अदायगी एवं सेब मूल्य आदि जैसी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उन्होंने समस्त उपमण्डलाधिकारियों को अपने उपमण्डल स्तर पर सभी विभागीय अधिकारियों एवं बागवानों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए ताकि समय रहते बागवानों की समस्याओं का निदान हो सके।
इस दौरान बैठक में जिला में कोरोना महामारी के संदर्भ में भी चर्चा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि सभी उपमण्डलाधिकारी अपने क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन को सुदृढ़ किया जाए ताकि कोरोना महामारी से क्षेत्र के लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला की सभी पंचायतों में कोविड टेस्टिंग वाहन जाना अनिवार्य है ताकि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की जल्द से जल्द पहचान की जा सके।
उन्होंने सभी अधिकारियों को दिव्यांगजनों के लिए घर के नजदीक वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के निर्देश दिए ताकि दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर सभी उपमण्डल स्तर के अधिकारी अपने स्तर पर सभी तैयारी सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) प्रभा राजीव, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) विनय धीमान, समस्त उपमण्डलाधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी संतराम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।