बर्फबारी होते ही सैलानियों से चहक उठा शिमला, कानून व्यवस्था बनाने के लिए चार रिजर्व बटालियन तैयार

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला में विंटर सीजन के दौरान बर्फ देखने की चाहत लिए और नया साल मनाने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक शिमला आते हैं। ऐसे में शहर में कानून व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए शिमला पुलिस मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। शिमला पुलिस बर्फबारी के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान करने, हुड़दंगियों से निपटने और खासतौर पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए चार रिजर्व बटालियन को शहर की अलग-अलग जगहों पर तैनात करेगी।

गौरतलब है कि दिसंबर महीने में क्रिसमस व नया साल मनाने के लिए काफी संख्या में पर्यटक शिमला आते हैं। जिसके कारण सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है। मिनटों का सफर घंटों में तय होता है। वहीं एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया कि दिसंबर में पर्यटन सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में सड़कों पर लंबा जाम न लगे और पर्यटकों को कोई परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए पुलिस मुख्यालय से चार रिजर्व बटालियन मांगी गई थीए जो उन्हें मिल गई है।