सिविल अस्पताल नूरपुर में एक माह के भीतर 68 आप्रेशन

विनय महाजन। नूरपुर

नुरपुर के नागरिक जनअस्पताल में लोगों को बेहतर सर्जरी की सुविधाएं मिलना शुरू को चुकी है जिससे आमजन को लाभ हो रहा है। वर्तमान में यहां तीन सर्जन डॉक्टर है व दो अनेथिसिया निश्चेतन के डॉक्टर है जो लोगों के मेजर व माइनर आप्रेशन कर उन्हें बीमारियों से मुक्त कर रहे है। अभी हाल ही में यहां लगभग नबंवर माह में लगभग 68 आप्रेशन हुए है जिसमें 26 मेजर सर्जरी व 42 माइनर सर्जरी हुई है जिससे विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को स्वास्थ्य लाभ हुआ है।इनमें पित्ते की पत्थरी, गुर्दे की पत्थरी, हर्निया, अपेंडिक्स आदि शामिल है। सिविल अस्पताल नूरपुर के सर्जन डॉक्टर मुकेश कुमार ने नुरपुर के वार्ड 6 के निवासी राजकुमार मरीज के अमाशय का आप्रेशन नयी तकनीकी से करके उसे बीमारी से राहत दिलाई। इस आप्रेशन को सर्जन डाक्टर मुकेश ने करके नुरपुर अस्पताल का नाम गौरव मय कर दिया।

उन्होने बताया किगेस्ट्रोजेजुनोस्टोमी की सर्जरी की है जोकि एक रियर सर्जरी है और अगर प्राइवेट अस्पतालों में करवानी हो तो यह काफी महंगी है । सर्जन डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि इस सर्जरी में पेट को बाईपास करके छोटी आंत से जोड़ा जाता है जोकि एक रेयर व जटिल सर्जरी है जिसमे लगभग दो घण्टे का समय लगा है और वह स्वास्थ्य है। सिविल अस्पताल नूरपुर के सीनियर मेडिकल सुपरिडेन्डेंट डॉ सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि सिविल अस्पताल नूरपुर में तीन सर्जन व दो अनेथिसिया के डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे है और यहां सामान्य ऑप्रेशन हो रहे है। उन्होंने कहा कि नवंबर माह में लगभग 68 आप्रेशन हुए है जिसमें 26 मेजर सर्जरी व 42 माइनर सर्जरी हुई है जिसमें एक रेयर सर्जरी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने को प्रयासरत है।