हिमाचल: मौसम ने बदली करवट, आसमान में छाये बादल, शीतलहर तेज

मौसम विशेषज्ञों ने भी बारिश की संभावना जताई है। कल भी बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है।

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने आज करवट बदली है। सूबे के कई हिस्सों में घने काले बादल छाए हुए है। जिससे प्रदेश में तापमान में भी गिरावट आई है, और साथ ही शीतलहर भी तेज हो गई है। मौसम विशेषज्ञों ने भी बारिश की संभावना जताई है। कल यानी सोमवार को भी बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। जबकि मंगलवार व बुधवार को धूप खिलेगी। लेकिन वीरवार व शुक्रवार बारिश की संभावना जताई गई है व बिजली चमकेगी। इसके बाद शनिवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। धर्मशाला में तापमान में भी गिरावट आई है और आज धर्मशाला में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे काफी ठंड महसूस की जा रही है।

बारिश होने से शुष्क ठंड और किसानों को मिलेगी निजात

अगर बारिश होती है, तो सूबे के कई हिस्सों को शुष्क ठंड से निजात मिलगी हांलाकि इस दौरान भी शीतलहर तेज रहेगी। उधर असमान में बादल छाने से किसानों के चहरों पर राहत देखी जा सकती है। ऐसे किसान जिन्होंने सिंचाई सुविधा न होने के कारण अभी तक सिंचाई नहीं की है, वह इसका लाभ उठा सकेंगे। जबकि अगेती बिजाई कर चुके किसानों की गेहूं निकल आई है और ऐसे में बारिश हो जाने से गेहूं की सिंचाई हो जाएगी, जिससे फसल को लाभ होगा।