चेकिंग के लिए पुलिस ने रोकी गाड़ी, कार चालक ने पिस्टल तान कर ASI को दी जान से मारने की धमकी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला जिले के रोहड़ू में एक कार चालक ने एएसआई पर पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम रविवार रात करीब 8।40 बजे जब एएसआई रंजीत सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात थी। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग व कागज की जांच की जा रही थी।

गश्त के दौरान पुलिस की टीम ने सामने से आ रही एक कार (एचपी 63-9595) को चेकिंग के लिए रोका। कार में चालक सहित 3 लोग सावर थे। एएसआई रंजीत सिंह ने कार चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा। इस पर कार चालक प्रदीप ठाकुर ने तैश में आकर कार के भीतर रखे अपने बैग से पिस्टल निकाली और एएसआई रंजीत सिंह पर तान कर जान से मारने की धमकी देने लगा।इतना ही नहीं कार में बैठे अन्य दो लोग भी पुलिस कर्मचारियों के साथ झगड़ा करने लगे।

वहीं, इस पूरे मामले में डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने कहना कि पुलिस ने एएसआई पर पिस्टल तानने वाले आरोपी चालक प्रदीप ठाकुर और उसके दो अन्य साथियों पर धारा 336, 353, 504 506 आईपीसी व 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।