शिमला के ठियोग में NH-5 बंद पर दरका पहाड़, वाहनों की आवाजाही बंद

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला के ठियोग में मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर पहाड़ी दरकने से सन्धु के नजदीक खाची मोड़ पूरी तरह से बन्द हो गया है। सुबह करीब 3 बजे पहाड़ी दरकी है, जिसके कारण आवाजाही बाधित हो गई है। सड़क बंद होने से जाम लग गया है।

जानकारी के मुताबिक सड़क को खोलने में 7 से 8 घंटे का समय लग सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सड़क को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। सड़क को खोलने के लिए दोनों तरफ से जेसीबी मशीन लगाई गई है।

ठियोग एसडीएम सौरभ जस्सल ने लोगों से रापमुर और शिमलाजाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने और सावधानी बरतने की अपील की है। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की मदद लें। उन्होंने कहा कि सड़क को खोलने का प्रयास जारी है और पहाड़ी दरकने से कोई जानी नुकसान अभी तक नहीं हुआ है।