विकास डढवाल का गाना ‘शिमले दी गोरिए’ कल होगा रिलीज

अरुण पठानिया। रैहन
कांगड़ा के उभरते हुए कलाकार व गीतकार विकास डडवाल का गाना कल होगा रिलीज । विकास डढवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका नया गाना “शिमले दी गोरिए” उनके यूट्यूब चैनल “हिल्स म्यूजिक प्रोडक्शन” पर रिलीज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके गाने का टीजर पहले ही 9 अक्तूबर को उनके चैनल पर रिलीज किया गया था, जिसमें उनको लोगों का बहुत प्यार मिला, आज सुबह तक टीजर को 42 हजार से ज्यादा लोग यूट्यूब में देख चुके थे। उन्होंने कहा कि उनके परिवार व मित्रों का हमेशा उनको साथ मिला है। विकास ने कहा कि जैसा प्यार उन्हें टीजर में देखने को मिला है अब जनता को उससे भी ज्यादा प्यार इस गाने को देना होगा। इस गाने को खुद विकास डडवाल ने लिखा है और अपनी सुरीली आवाज में गाया है, इस गाने को हिमाचल के कई खूबसूरत इलाकों में फिल्माया गया है गाने में विकास डढवाल, सैम स्टार, जानी, अंकित शर्मा, शिन्या मोनी, शिल्पा शर्मा व आशिमा ने अभिनय किया है। गाने को डायरेक्टर राजिंद्र धीमान ने बेहतरीन तरीके से हिमाचली रंग डालते हुए फिल्माया है। विकास हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के गांव देहरी से संबंध रखते हैं, विकास को गाने का शौक बचपन से ही है, अपने म्यूजिक के प्रति प्यार को मद्देनजर रखते हुए ही उन्होंने कॉलेज में म्यूजिक सिखा, अपनी सुरीली आवाज के चलते विकास आसपास के लोगों में काफी चर्चित है। इस गाने से पहले भी विकास कई गाने गा चुके हैं 2 साल पहले उनका गाना “व्हाइटफेस” रिलीज हुआ था जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया था। विकास कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति मेहनत करता है और उसको लोगों का प्यार मिलता है तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।