निगम के उपाध्यक्ष ने सुनी लाेगाें की समस्याएं

एमसी शर्मा। नादौन

हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने लजंयाना स्थित लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करते हुए उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लोगों को सरकारी सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कोताही नहीं बरती जाए। अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार लोगों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। जनता की भलाई के लिए सरकार ने स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन उपलब्ध करवाने के लिए पूरी शिद्दत से कार्य किया है।

इसलिए लोगों को सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के भारी धनराशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों को किए जाने को लेकर किसी भी स्तर पर कोई भी प्रशासनिक बाधा सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र की जनता की भलाई ही उनके राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और जनसेवा के लिए वो कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर उट्टप पंचायत के प्रधान नानक चंद, सुहडू राम, केवल कृष्ण, प्रीतम चन्द, रुलिया राम, बसंता राम और चुहडू राम सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित रहे।