अभी नहीं खुलेंगे शिव मंदिर के कपाट

कार्तिक। बैजनाथ

अनलॉक 2 के 8 तारीख से प्रस्तावित किसी भी निर्णय को आगामी प्रशासनिक आदेशों तक अमलीजामा नहीं पहनाया जाएगा। गौरतलब है कि पहले सरकार ने अनलॉक 2 के प्रस्तावित चरण में वर्तमान व्यवस्था में कुछ और रियायतें देने के लिए योजना बनाई थी, मगर अभी तक इसके बारे में प्रदेश में कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की गई है, जिस कारण की उन योजनाओं पर अभी तक कोई अमल नहीं किया जाएगा।

प्रस्तावित योजना के तहत ही ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ को भी 8 जून से खोले जाने की चर्चा थी, मगर प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक इस बाबत कोई निर्णय न लिए जाने के कारण 8 जून सोमवार से ऐतिहासिक शिव मंदिर सहित अन्य किसी भी धार्मिक संस्थान के कपाट जनता के लिए अभी नहीं
खुल पाएंगे।

http://eepurl.com/g0Ryzj

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन ने ऐतिहासिक शिव मंदिर में 8 जून से प्रस्तावित अनलॉक 2 के चरण के लिए तैयारियां भी की थी, मगर वर्तमान परिस्थितियों में इन तैयारियों को भी अभी बंद कर दिया गया है।

उपमंडल अधिकारी नागरिक छवि नांटा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी आदेशों तक उपमंडल में वर्तमान में चल रही व्यवस्थाएं कायम रहेंगी और जब तक प्रदेश सरकार से इस बारे में कोई आगामी आदेश नहीं आते हैं, तब तक वर्तमान व्यवस्था में कोई फेरबदल नहीं होगा।