शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने वैज्ञान प्रदर्शनी लगाकर लूटी वाहवाही

उज्ज्वल हिमाचल। डाडासीबा

शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल नांगल चौक में पांचवी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने वैज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया।जिसमें सांशिमा, हर्षिता, मनन, विहान, शिवांग, गीताशी, काव्यांजलि, रियांशने अव्वल स्थान ग्रहण किया। कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं ने भव्य एवं आकर्षक मॉडल बनाएं। जिसे विज्ञान के शिक्षक मनोज अनु वालिया और पूनम ने जांचा और सराहा। विद्यार्थियों ने मॉडलों से संबंधित जानकारी दी।

जिसके प्रकाश संश्लेषण, श्वास तंत्र, भोजन का संरक्षण, फसल के प्रकार आदि सर्वोत्तम थे। स्कूल प्रबंधक मलकीत सिंह राणा ने छोटे बच्चों द्वारा आयोजित इस वैज्ञानिक प्रदर्शनी को सराहा और उन्हें पुरस्कृत किया। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी छात्र-छात्राओं को सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...