क्रिसमस के रंग में रंगे शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल के नौनिहाल

शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौक में मनाया गया क्रिसमस-डे।

उज्ज्वल हिमाचल। डाडासीबा

शनिवार को नंगल चौक के शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेट स्कूल में क्रिस मिस डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांध दिया। नर्सरी से लेकर बाहरवीं तक के लगभग सभी वि‌द्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नर्सरी से कक्षा पांच तक के छात्र-छात्राओं ने सेंटा क्लाज के रूप में सज कर सभी का मन मोह लिया।

उन्होंने कविता वाचन, गायन, नृत्य व उपहार सजा कर समा बांधा। छठी से आठवीं तक के वि‌द्यार्थियों ने प्रभू यीशू के जन्म से जुड़े कई रोचक प्रसंगों को सुनाया तथा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। उन्होंने सांता क्लाज की तस्वीरें बना कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नवमी से बारहवीं तक के बच्चों ने आकर्षक झांकियां सजाई तथा प्रभु यीशू के जन्म से संबंधित कई नाटक प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ेः लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी, मौसम हुआ कूल-कूल

प्रिया, अनुशका, जान्वी, आरुष, मान्या, सुहाना,कृतिका,जिया, आकृति, सोहा इत्यादि दुवारा बनाए बाए मॉडलस सर्वश्रेष्ठ रहे । विद्यालय के प्रबंधक श्री मलकीयत सिंह राणा जी ने कार्यक्रम के अंत में अपने संबोधन में कहा कि प्रभु यीशू ने जीवन पर्यंत, मानवता की शिक्षा दी। मानवता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को टॉफिया व मिठाई भी बांटी।

ब्यूरो रिपोर्ट डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें