लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी, मौसम हुआ कूल-कूल

उज्ज्वल हिमाचल। कुल्लू

हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी होने से मनाली-केलांग वाया अटल टनल रोहतांग मार्ग और हाईवे-305 पर वाहन सेवा बंद हो गई है। कुल्लू-केलांग के साथ जलोड़ी दर्रा होकर जाने वाली निगम की बसों के पहिए थम गए है। शनिवार सुबह तक हुई ताजा बर्फबारी से रोहतांग में 15 सेंटीमीटर, कोकसर में 10 सेंटीमीटर और अटल टनल में 5 सेंटीमीटर और जलोड़ी दर्रा में 3 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।

पिछले तीन दिनों से लगातार मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। शनिवार को भी आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। खराब मौसम को देखते हुए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।

यह भी पढ़ेंः  अस्पताल कल्याण अनुभाग राज्य रेडक्रॉस का है एक महत्वपूर्ण अंग: डॉ. किमी सूद

लोगों से अटल टनल रोहतांग होकर यात्रा न करने की अपील की गई है। अगर आपात्त स्थिति में यात्रा करनी पड़े तो प्रशासन को सूचित करें। वहीं दूसरी ओर जिला कुल्लू में किसान-बागवान बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं। किसानों-बागवानों की उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं होने से सूखे जैसे हालात बने हुए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें