नाग मंदिर करियाड़ा में शिवरात्रि महोत्सव का आगाज

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बाबा बालक नाथ नाग मंदिर करियाड़ा में शिवरात्रि महोत्सव पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। विश्व शांति ब जन कल्याण के लिए शुक्रवार को मंदिर परिसर में पंडित भवानी शंकर की अगुवाई में पाठ का शुभारंभ किया गया। मंदिर के प्रबंधक कुलदीप गुलेरिया ने बताया एक मार्च को सुबह नौ बजे रूद्र अभिषेक होगा। ग्यारह बजे महामृत्युंजय पाठ के समापन पर हवन किया जाएगा और इसमें दिन में लंगर की व्यवस्था है।

इसमें फ्रूट का स्टॉल गोलगप्पे, चौमिन, मोमोज फलाहार और दूध इत्यादि हैं। दिन में चंबा के लोक गायक रोशन एंड पार्टी चंबा वाले शिव महिमा का गुणगान करेंगे और रात को सात बजे फर्स्ट ग्रुप डांस स्टूडियो ज्वालामुखी के बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे। और आठ बजे से हिमाचली लोक गायक हिमाचल की शान मोहित गर्ग और शर्मा बैंड के साथ अपनी हाजिरी लगाएंगे और साथ में है वरुण गुरदासपुरी मनमोहक झांकियां निकालकर भक्तों का मनोरंजन करेंगे। दो मार्च को कांगड़ी धाम का आयोजन होगा।