राजनीतिक सिफारिश पर नहीं, योग्यता के आधार पर होगी एसएचओ की तैनाती: संजय कुंडू

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल के पुलिस महानिदेशक डीजीपी संजय कुंडू ने कहा है कि जिलों के थानों में थाना प्रभारी एसएचओ की तैनाती राजनीतिक सिफारिश के आधार पर नहीं बल्कि योग्यता पर की जाएगी। रिश्वत लेने व विजिलेंस टीम को कार से कुचलने का प्रयास करने के आरोपित नादौन थाना के निलंबित एसएचओ नीरज राणा के मामले में भी उन्होंने कड़ा संज्ञान लिया है। डीजीपी ने राणा को पकड़ने के लिए विशेष जांच दल एसआइटी का गठन किया है।

पुलिस अधीक्षक एसपी हमीरपुर इसके मुखिया होंगे, जबकि ऊना के एसपी उन्हें सहयोग करेंगे। इसकी वजह यह है कि आरोपित नीरज ऊना जिले के हरोली का रहने वाला है। डीजीपी ने निर्देश दिए हैैं कि एसपी हमीरपुर केस का ब्योरा आर्थिक अपराध विंग के एसपी को भेजेंगे। इस विंग के मुखिया गौरव सिंह हैं। वह इस मामले को प्रवर्तन निदेशालय ईडी को भेजेंगे ताकि भ्रष्टाचार के मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मिसाल बने।

डीजीपी ने वीरवार को वीडियो कान्फ्रें  के माध्यम से एसएचओ, एसपी, आइजी समेत आला अधिकारियों को संबोधित करने के बाद यह निर्देश जारी किए। डीजीपी ने कहा कि एसपी जब भी जिलों में पुलिस अधिकारी की तैनाती करें तो उनके आचरण का ध्यान रखें। पेशेवर पुलिस अधिकारियों को योग्यता आधार पर तैनाती दें।