- Advertisement -spot_img
6.3 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

कोरोना से बचने के लिए दुकानदार ने की नई पहल

Must read

शैलेश शर्मा। चंबा

देश दुनिया में काेराेना वायरस की यह लड़ाई कितनी कर लंबी चल सकती है। इसका किसी को अंदाजा नहीं है। क्योंकि इस अदृश्य नामुराद बीमारी की कोई वेक्सीन अभी कोई देश नहीं बना पाया है। हालांकि इसकी रोकथाम और इसके बचाव के लिए इन्सान को क्या करना चाहिए। इसके प्रयास जरूर किए जा रहे हैं।

आज हम आपको चंबा के एक ऐसे दुकानदार से मिलवाने जा रहे हैं, जो कि खुद दुकान में बैठने से पहले इस काेराेना से बचने पूरी इतिहायत लेते हैं, तो वहीं उनके इस बड़े शोरूम में जो कोई भी ग्राहक आता है, उन लोगाें के हाथ धुलवाने के बाद हाथों को सेनेटाइजर तो करते ही हैं। वहीं, थर्मल स्कैनर के साथ उस व्यक्ति का बॉडी टेम्प्रेचर देखा जाता है, उसके बाद ही किसी भी कस्टमर को इस शोरूम के भीतर आने की इज्जात दी जाती है।

चंबा मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर यह LG का शोरूम है, जंहा हर घरेलू सामान किसी भी जरूरत मंद को बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा, वह भी कम दाम और होम डलिवरी के साथ। पर इस शोरूम में जाने से पहले उन सभी ग्राहकों को इस शोरूम के कायदे कानून और शोरूम मालिक के बनाए गए नियमों का पालन करना ही होगा।

इस शोरूम में सामान खरीदने पहुंचे ग्राहक जिनमे पुरषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा थीं और यह महिलाएं इस लॉकडाउन के मध्य घर का सामान खरीदने आई थी। उनसे जब इस शोरूम के कायदे बारे पूछा, तो उनका कहना था कि इस शोरूम के मालिक ने यंहा पर बहुत अच्छी व्यवस्था कर रखी है। उन्होंने बताया कि इस शोरूम के भीतर जाने से पहले यह लोग अच्छे से ग्राहकों का ख्याल रखते हुए काेराेना से बचने के उपायों का प्रयोग करते हैं।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

यहां पहुंचे अन्य ग्राहकों ने भी इस शोरूम के मालिक की बहुत तारीफ की। उनका कहना था कि इन लोगों ने क्रोना से बचने ग्राहकों को वह हर सुविधा प्रदान कर रखी थी, जिसकी कि हर इनसान को बहुत जरूरत होती है। इन लोगों ने बताया कि वैसे तो हरेक को ऐसी ही सोच रखनी चाहिए, ताकि इस काेराेना महामारी से लड़ा जा सके। उन्हाेंेने कहा कि काेराेना वैश्विक महामारी को लेकर इस शोरूम के मालिक ने चंबा के अन्य असभ्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि वायरस से तभी लड़ना संभव हो सकता है, जब अन्य लोग भी ऐसी तरह से इसका अनुलापन करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: