नूरपुर की नगर परिषद पर दुकानदारों ने लगाए गड़बड़ी के आरोप

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर नगर परिषद में आज ठेके पर काम करने वाली एक सफाई कंपनी द्वारा शहर के बाज़ार में दुकानदारों से कूड़ा लेने वाले कुछ मुलाजिमों के द्वारा काटी जानें वाली रसीदों की अनिमताओं को लेकर शहर में परिषद् के सरकारी तंत्र पर कुछ दुकानदारों ने ऐसे ठेकेदार की अनीमताओं को लेकर काफी प्रश्न जनता ने व्यापार मण्डल के सदस्यों के सामने उठाए हैं।

दुकानदारों का कहना है कि यह मामला उस समय उजागर हुआ जब बाज़ार में कुछ दुकानदारों ने सरकारी आदेशों के बावजूद एक महीना होने के भी पैसे देने से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि नगर परिषद में काम करने वाले ठेकेदार की टीम सुबह बाज़ार में आई और कूड़े का ढेर इस दुकान के सामने फेंक कर चले गए। दुकानदारों ने इस मामले को प्रशासन के सामने रखा।

दुकानदारों ने बताया कि इस मामले में कुछ रसीदों पर ईओ के सिग्नेचर हैं और कुछ रसीदों पर नही हैं। इतना ही नहीं सीरियल नंबर में भी दुकानदारों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है। आखिरकार जब यह मामला नूरपुर नगर परिषद के प्रशासन से नहीं सुलझ़ सका तो यह मामला नूरपुर एसडीएम के पास ले जाया गया। वहीं एसडीएम गुरसिमरन ने इस मामले को गंभीरता से देखते हुए ईओ को निर्देश दिए गए हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें