शौचालय होने के बावजूद खुले में शौच जाने को मजबूर दुकानदार

सुरेंद्र मिंहास। फतेहपुर

विधानसभा फतेहपुर को तत्कालीन सरकार द्वारा सब्जी, फल व अनाज मंडी के रूप में करोड़ों रु की सौगात दी थी लेकिन आज दिन तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न करवाते हुए सब्जी, फल व अनाज मंडी में दुकानदारों व कामगारों को परेशानी से जूझना पड़ रहा हैं। इतना ही नहीं सब्जी मंडी के कार्यलय परिसर में बने शौचालय खराब रहने की वजह से दुकानदारों व कामगारों को खुले में शौच जाते हुए शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है।

सब्जी मंडी के कार्यलय परिसर में दुकानदारों व कामगारों में करतार चन्द, भाग सिंह, बलदेब सिंह, अंकुश कुमार, रवि कुमार आदि ने बताया एक तो सब्जी मंडी के मैदान में हल्की सी बारिश होने के कारण पानी से भर जाती है साथ ही शैड की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण गाड़ियों से सब्जी उतारने व रखने में दिक्कत आती है तो दूसरा पानी व शौचालय की सुविधा ठीक न होने के कारण भी उनके साथ-साथ ग्राहकों को भी परेशानी से जूझना पड़ता है। उन्होंने सरकार व सवंधित विभाग से गुहार लगाई है कि सब्जी मंडी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कारवाई जाएं ताकि फतेहपुर की सब्जी मंडी का क्षेत्रवासियों को लाभ मिल सके।