विकास में मोरसिंघी पंचायत आगे , कोठी पंचायत पिछड़ी

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

घुमारवी उपमड़ल के तहत पड़ने वाली विभिन्न पंचायतों के द्धारा 14 वें वित आयोग के पैसा खर्च करने के मामले में कुछ पंचायतें बहुत ही जैसा पैसा खर्च करके रिकॉर्ड बनाया गया है ,तो कुछ पंचायतें ऐसी भी है जो उनके द्धारा पैसा नामात्र ही खर्चा किया गया है ।

घुमारवी उपमड़ल के अधीन 45 पंचायते आती हैं जिनमे आठ पंचायते सदर विधानसभा क्षेत्र की भी है ।पंचायत में चुने हुए प्रतिनिधि जनता के कितने हितैषी होती हैं और उनके द्धारा कितने कार्य करवाएं जाते हैं जिससे लोगों को सुविधा उपलब्ध होती हैं ।

पंचायतों में पैसे की कमी विभाग के द्धारा नहीं होती है, पर पंचायत प्रतिनिधि काम करवाने में रूचि नहीं दिखाते हैं जिससे लोगों को होने वाले विकासात्मक कार्यों से वंचित रहना पड़ता है ।

उपमड़ल मे पांच ऐसी पंचायते है जिनके द्धारा रिकॉर्ड तोड़ काम किए गए हैं और पांच ही ऐसी पंचायते है जो कार्यों के नाम पर औपाचारिकताएं निभा रहे हैं ।

चालू वित वर्ष 2015-16 से लेकर 31 मार्च 2020 तक 14 वें वित आयोग के द्धारा कुछ पंचायतों में बहुत कार्य हुए हैं तथा कुछ कार्यों करवाने में फिसड्डी साबित हुई है ।

ब्लॉक की पांच पंचायते जिन में ज्यादा काम हुए तथा सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए 

1)पंचायत मोरसिंघी : खर्च किया 91 प्रतिशत कुल मंजूर पैसा– 63लाख 47083रु और खर्च किए 57 लाख 89000 रुपए।

2)पंचायत ननांवा: खर्च किया 84 प्रतिशत ,कुल मंजूर पैसा 67 लाख 72225रु और खर्च किए 57 लाख 31 हजार रुपए ।

3)पंचायत हवाण : खर्च किया 81 प्रतिशत ,कुल पैसा मंजूर 56 लाख 84823 और खर्च किए 46 लाख 25 000रु ।

4) पंचायत करलोटी : खर्च किया 78 प्रतिशत ,कुल मंजूर पैसा 49 लाख 80645 और खर्च किए 39 लाख 26000 रुपए ।

5) पंचायत रोहिण: खर्च किया 77प्रतिशत ,कुल पैसा मंजूर 61 लाख 53226 रुपए।

 

पांच पंचायते जिन्होंने बहुत कम पैसा खर्च कर रिकॉर्ड बनाया है

1) पंचायत कोठी : खर्च किया 20.46 प्रतिशत जबकि मंजूर हुआ 99 लाख 64246 रु ।

2) पंचायत कुठेड़ा: खर्च किया 38.18 प्रतिशत और मंजूर हुआ था 84 लाख 11797 रुपए।

3) पंचायत हटवाड़ : खर्च किया 39.72 प्रतिशत और मंजूर हुआ था 1 करोड़ दो लाख 11350 रुपए

4) पंचायत लहेड़ी सरेल : खर्च किया 39.76 प्रतिशत और मजूर हुआ है 70 लाख 38532 रुपए

5) पंचायत पंतेहड़ा : खर्च किया 39.85 और मंजूर हुआ था 55 लाख 62 हजार 738 रु ।

घुमारवी ब्लॉक की कुछ पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों के द्धारा जनता के कामों में काफी रूचि दिखाई है तो कुछ प्रतिनिधियों ने कामों को करवाया ही नहीं गया है जिससे आम जनता को सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है और सरकार के द्धारा जारी किए गए 14 वें वित आयोग के पैसों का सदुपयोग नहीं किया गया है ।

बीडीओ जीत राम चौधरी ने कहा कि ब्लाक में पंचायतों के लिए 14 वें वित आयोग का काफी पैसा आया था जिससे कुछ पंचायतों के द्धारा बहुत बढ़िया पैसों का सदुपयोग किया गया है तथा कुछ ऐसी भी पंचायतें है जिन्होंने पैसों को खर्च करने मे कंजूसी दिखाई गई है । घुमारवी ब्लॉक के तहत जितनी भी पंचायते आती है सभी को एक सम्मान दृष्टि से देखा गया था ।ब्लॉक के द्धारा सिर्फ़ पैसा दिया ही जा सकता था और उस पैसे का उपयोग जनता के द्धारा चुने हुए प्रतिनिधियों ने ही जनता के कामों पर खर्च करना था जो चुने हुए प्रतिनिधियों का दायित्व बनता था।