दुकानदाराें ने लगाए नो मास्क, नो एंट्री के बाेर्ड

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

कोविड-19 के प्रकोप से बचने व बचाने के लिए हिमाचल में लगाए गए कर्फ्यू में दी गई ढील दौरान सतर्कता बरतते हुए उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर के कुछ दुकानदार पूरी तरह सतर्क होते हुए बिना मास्क लगाए ग्राहकों को दुकान के अंदर नहीं आने दे रहे हैं, बल्कि बाकायदा उनकी जानकारी के लिए नो मास्क, नो एंट्री के पोस्टर चिपकाए बैठे हैं।

इनके अलावा कुछ दुकानदार अभी भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग को तबज्जों न देते हुए कोरोना जैसी महामारी को खुद न्यौता देने पर तुले हुए हैं। इतना ही नहीं उपमंडल मुख्यालय में वाहनों की एंट्री बर्जित होने के बाबजूद वाहनों की आबाजाही सामान्य चल रही है। सरकार के निर्देशाें पर जहां जिला प्रशासन ने दुकानदारों सहित बाजार में सामान खरीदने वाले लोगों को कर्फ्यू दौरान बाजार में वाहन न लाने के निर्देश दे रखे हैं।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

इसके बावजूद भी उपमंडल मुख्यालय के साथ-साथ अन्य बाजारों में भी वाहनों की आवाजाही कर्फ्यू ढील दौरान होती रही है। जिन्हें रोकने के लिए तैनात जवान भी खासे परेशान हो रहे हैं। बाजारों के बाहर ड्यूटी दे रहे बटालियन के जवानों ने बताया कि जब वाे किसी एक को रोकते हैं, तो वाे बाजार में खड़े अन्य वाहनों को देख उनके साथ उलझ पड़ता है।

उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि अगर बाजार में वाहन लाना प्रतिबंधित किए ही गए हैं, तो बाजारों के साथ जुड़ने वाले चोर मार्गों पर भी जवानों की तैनाती की जाए, ताकि किसी भी रास्ते से कोई भी वाहन लेकर बाजार में दाखिल न हो सके।