ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्र शुरू, 5 बजे खुले मन्दिर के कपाट

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्रो का भव्य आगाज आज हुआ है। शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। आज सुबह ज्वालामुखी मंदिर में बारिश के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ कम देखने को मिली। सुबह 5 बजे भक्त माँ ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन करने के लिए कुछ संख्या में पहुंचे थे।

मन्दिर अधिकारी अनिल सोंधी, तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा, न्यास सदस्यों आदि ने विधिवत पूजा अर्चना व कन्या पूजन से श्रावण अष्टमी नवरात्रों का आगाज किया। तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि नवरात्रों के दौरान मंदिर के अंदर नारियल, ढोल नगाड़े ले जाना पूर्णतया बंद किया गया है, और धारा 144 लागू होने पर किसी भी प्रकार के हथियार या आग्नेय वस्तु मंदिर क्षेत्र में ले जाना वर्जित है।

इसके साथ ही बाहरी भक्तों द्वारा लगाए जाने वाले लँगरो के स्थान भी निर्धारित किये गए हैं, और उनको जिम्मेवारी सौंपी गयी है कि लंगर व्यवस्था सुचारू हो और किसी भी प्रकार की गंदगी ज्वालामुखी शहर में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। पुलिस के 65 होमगार्ड सुरक्षा व्यवस्था सम्भाल रहे है।

पुजारी व न्यास सदस्य अविनेदर शर्मा ने बताया कि बाहरी श्रद्धालुओं सहित स्थानीय जनता भी आज पहला नवरात्र होने के कारण मंदिर में दर्शनों को पहुंच रही है। माँ ज्वाला के कपाट आज सुबह ही दर्शनों को खोल दिए गए थे। मंदिर प्रशाशन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर में दर्शनों के लिये पक्तिबद्ध तरीक़े से ही दर्शन करवाये जा रहे हैं, पंक्तियों के इर्द गर्द सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से नजर जमाये हुये हैं।

भारी बारिश के कारण श्रद्धालुओं की आमद कुछ कम दिखी

ज्वालामुखी मंदिर को रंग बिरंगी लाइट्स से दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिर में सफाई व्यवस्था सुचारू बनी रहे इसके लिये अतिरिक्त सफाई कर्मी मेला ड्यूटी पर तैनात किये गए हैं और मंदिर प्रशासन आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह से सुविधा प्रदान कर रहा है। माता ज्वाला सभी की मनोकामना पूर्ण करे और जल प्रलय से हो रहे नुकसान को भी रोके ताकि प्रदेश में सुख शांति समृद्धि बनी रहे।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।