सात मील में बादल फटने से हुई तबाही, कई JCB और लोडर मशीनें दबी

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश के कारण मची तबाही के बाद हालात खराब हैं। क्षेत्र में मौसम खुलने के बाद अब मौसम की मार का डराने वाला मंजर सामने आया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सात मील से कुछ तस्वीरें सामने आया है। इसमें सात मील में मंडी-कुल्लू सड़क मार्ग पर सात मील में बादल फटने से हुई तबाही में कई जेसीबी और लोडर मशीनें दबी हुई है।

यह भी पढ़ेंः ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्र शुरू, 5 बजे खुले मन्दिर के कपाट

वीडियो में 7 मील में चारों तरफ तबाही का मंजर हैं। बता दें कि मंडी-कुल्लू सड़क मार्ग बीते 5 दिनों से जगह-जगह हुए भारी भूस्खलन से पूरी तरह यातायात के लिए बंद पड़ा हुआ है। अभी आगामी कई दिनों तक इस सड़क मार्ग की खुलने की संभावना नहीं है। वहीं प्रशासन द्वारा अन्य वैकल्पिक मार्गों को भी अभी यातायात के लिए बंद रखा गया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।