बारिश की फुहारों से छोटी काशी मंडी में हुआ श्रावण मास का आगाज

उमेश भारद्वाज। मंडी

शुक्रवार को भगवान शिव के श्रावण मास का आगाज हो गया। छोटी काशी मंडी में श्रावण मास का आकर्षण एक अलग ही तरह से होता है। मंडी में बारिश की हल्की बारिश की फुहारों के साथ श्रावण मास की शुरुआत हुई। मंडी शहर के प्रसिद्ध बाबा भूतनाथ मंदिर में भक्तों की संख्या तो कम रही। लेकिन मंदिर के पुजारी द्वारा विधिवत और पर भगवान शिव का पूजन कर श्रावण मास की शुरुआत की गई।

वही इस अवसर पर डीसी मंडी अरिंदम चौधरी और एसडीएम सदर रितिका ने भी बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और उन्होंने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। बता दें कि बाबा भूतनाथ का मंदिर मंडी जनपद का सबसे पुराना शिव मंदिर है। वही शिव मंदिर के तौर पर इस मंदिर का महत्त्व सबसे अधिक है। बाबा भूतनाथ मंदिर का निर्माण राजा अजबर सेन द्वारा 1526 ईस्वी में करवाया गया था। मंडी शहर में कई अन्य शिवालय मौजूद हैं। लेकिन बाबा भूतनाथ में भक्त अवश्य शीष नवाते हैं।