पुराना कांगड़ा में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा

चैत्र नवरात्रि में भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन बनता है सुखद

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

पुराना कांगड़ा में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। मुख्य यजमान तृप्ता परवान के परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा के पहले दिन इंद्रेश्वर शिव महादेव मंदिर के प्रांगण से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा नगर के गोमुख से होकर मेन बाजार से चलकर कथा स्थल तक पहुंची। चित्रकूट से आए कथावाचक प्रभु राम अवतार दास ने बताया कि ग्रीष्मकालीन नवरात्रों दौरान भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन सुखद बनता है। उन्होंने बताया कि इन नवरात्रों दौरान ही प्रभु श्री राम अपनी वनवास की यात्रा पूरी कर अयोध्या लौटे थे। उन्होंने कहा जो भी व्यक्ति भागवत कथा का श्रवण करता है वो वैकुण्ठ धाम ही पहुंचता है।

उन्होंने बताया कि जो भी ब्यक्ति सात दिनों तक श्रद्धा, भाव और ईमानदारी, नियम से भागवत कथा का श्रवण करता है। उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। तपस्या से व्यक्ति परमात्मा से जुड़ा रहता है। राम अवतार दास ने बताया कि राधा रानी, श्रीजी की कृपा के बिना भागवत कथा का श्रवण आयोजन कोई नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा मंदिर जहां सनातन और धर्म की शिक्षा दी जाती थी अब बिजनेस सेंटर बन गए हैं। वृंदावन धाम में आज भी बृज राज डोल रहे हैं। वृंदावन धाम माया का नहीं प्रेम का केंद्र है और हर किसी को वृंदावन धाम की यात्रा करनी चाहिए। कलश यात्रा में रमेश असित,
अजय परवान, सुमन कौंडल, हरि मोहन महाजन, रमेश भरमोरी, प्रताप वर्मा, अश्विनी शर्मा, चंद्र भूषण मिश्रा, शर्मिल वर्मा, दिनेश मोंगरा, विनय मिश्रा, सुभाष, सहित कई गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...