सिख समुदाय ने किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त

सुरेंदर सिंह सोनी। नालागढ़

सिख समुदाय हिमाचल प्रदेश में एक पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आर्थिक समुदाय के लिए बहुत गर्व की बात है कि सिख समुदाय से सरदार इकबाल सिंह लालपुरा को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष तथा लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि सिख सिख समुदाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का भी धन्यवाद करता है। जिन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से गुरु ग्रंथ साहिब के 300 रूपों को वापस लाने में भी सफलता प्राप्त की। साथ ही अफगानिस्तान में फंसे शेष सिख और हिंदू परिवारों को सुरक्षित वापी के लिए जम्मू कानपुर शिमला और अमृतसर के गुरुद्वारा में भी शुकराना की अरदास का आयोजन किया।


सिख समुदाय अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है कि हमारे बेटे और बेटियां अपने भक्ति और समर्पण के साथ भारत की सेवा करना जारी रखेगा। हिमाचल प्रदेश सिख समुदाय के नए साथ में यह भी कहा कि उनकी नियुक्ति सभी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति से जहां देशभर में सिख समुदाय से भाजपा को मजबूती मिलेगी। वहीं सिख समुदाय आने वाले समय में सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा तथा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा पहुंचाने का कार्य करेगा। इस नियुक्ति से सिख समुदाय में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है जिसका लाभ आने वाले समय में दिखेगा।

इस प्रेस वार्ता के दौरान सरदार चरणजीत सिंह प्रधान सैनी समाज हिमाचल प्रदेश, संजीव (टींका) भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, राजीव भल्ला जिला मीडिया प्रभारी सोलन, परमजीत सिंह, हरबंस सिंह, गुरमीत सिंह, जसपाल सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।