सलमान को मशहूर करने वाले सिंगर बालासुब्रमण्यम का निधन

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

सलमान खान को अपनी आवाज से मशहूर करने वाले 74 साल के सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। वह 5 अगस्त को हॉस्पिटल में एडमिट हुए बालू की हालत पिछले 48 घंटों से बेहद नाजुक बनी हुई थी और वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। तकरीबन एक दशक तक उन्होंने सलमान के एक से बढक़र एक गाने गाए।

कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे गायक

मैंने प्यार किया के गाने दिल दीवाना के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था। वहीं, हम आपके हैं कौन में लता मंगेशकर के साथ गाया गाना दीदी तेरा देवर दीवाना आज भी दर्शकों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। जिस तरह किशोर कुमार को कभी राजेश खन्ना की आवाज माना जाता था, उसी तरह बाला ने बॉलीवुड में सलमान की आवाज बनकर खूब नाम कमाया। बालू के उपनाम से मशहूर एसपी 16 भारतीय भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए थे। 2011 में उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा गया था। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकाड्र्स में भी दर्ज है।