सिटिंग जज से करवाई जाए स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच : नीरज शर्मा  

पंकज शर्मा । ज्वालामुखी
ज्वालामुखी ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश के पीपीई किट एवं कोरोना संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद में हुए घोटाले को लेकर न्यायिक जांच की मांग की ।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में कुछ दिनों पहले हिमाचल प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग में वैश्विक महामारी में करोना संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों एवं पीपीई किट में बहुत बड़ा घोटाला उजागर हुआ है और यह घटना देवभूमि हिमाचल प्रदेश को पूरे देश में शर्मसार करने वाली है ।
  •  ज्वालामुखी युवा कांग्रेस ने एसडीम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि जनता का प्रदेश सरकार के ऊपर से विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है  इसलिए युवा कांग्रेस महामहिम राज्यपाल से मांग करती है कि वह अपनी संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करके इस घोटाले की जांच वर्तमान किसी सिटिंग जज से करवाएं  ताकि इस घोटाले में संलिप्त भ्रष्टाचारियों को सजा मिल सके ।

 नीरज ने कहा कि यह बड़े ही शर्म की बात है कि स्वास्थ्य विभाग में हुए खरीद घोटाले में विभाग के एक निदेशक की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने नैतिकता का ड्रामा कर अपने पद से इस्तीफा देकर जनता का ध्यान इस घोटाले से भटकाने का काम किया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बताए कि आखिर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की ऐसी कौन सी नैतिकता इस घोटाले से जुड़ी हुई थी कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग के निदेशक की गिरफ्तारी के तुरंत बाद अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा ।
उन्होंने कहा कि अगर पीपीई किट व अन्य स्वास्थ्य उपकरणों में हुए घोटाले की जांच अगर सही तरीके से नहीं करवाई गई और आरोपियों को बचाने और इस भ्रष्टाचार को दबाने का प्रयास किया गया तो युवा कांग्रेस सड़कों पर आकर धरना प्रदर्शन करेगी ।
 इस मौके पर उनके साथ युवा कांग्रेस महासचिव सादिक मोहम्मद, राजन कुमार, रोहित शर्मा,  अंकुश सूद, कंचन, उदित, अबू, शेखर लक्की,प्रदीप, विशाल राणा, आशिक अली, राकेश, मनोज, राहुल, आदि मौजूद रहे ।