कोरोना अपडेट : बीबीएन में सामने आए 19 नए मामले

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोलन जिला के बददी में एक साथ 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोलन जिला के बीबीएन यानि बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ में ये मामले सामने आए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी एन के गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। 19 लोगों में दो गर्भवती महिलाएं बताई जा रही हैं। कुछ लोग बीते दिनों कोरोना की चपेट में आए पूर्व पंचायत प्रधान के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। कोरोना संक्रम‍ितों में एक डॉक्टर भी शामिल है। बताया जा रहा है कि पूर्व पंचायत प्रधान ने उक्‍त डॉक्‍टर से दवाई ली थी।

कोरोना संक्रमित कुल 19 लोगों में से 5 लोग बद्दी स्थित अमरावती कॉलोनी के हैं। 4 लोग बिल्लावाली के हैं और अन्य बद्दी में ही रह रहे लोग हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अब इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गया है। हालांकि अधिकतर लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं बताई जा रही।