हिमाचल वन अकादमी सुंदरनगर के छठे रेंजर प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

Sixth ranger training camp of Himachal Forest Academy Sundernagar concludes

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के अंतर्गत हिमाचल वन अकादमी सुंदरनगर में संपन्न हुए 18 माह के रेंजर के छठे प्रशिक्षण शिविर में नागा संतोष अनुषा ने संपूर्ण गतिविधियों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। पुरूष वर्ग में विसांगरी श्रीकांत और महिला वर्ग में सोनल वर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया है। बुधवार को वन रेंजर के दीक्षांत समारोह के मुख्यातिथि प्रधान मुख्य अरण्यपाल राजेश जे इक्का ने विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर स्म्मानित किया। प्रशिक्षण में देश के पांच राज्यों के 41 रेंजर ने भाग लिया। इसमें केरल से 19, उत्तरप्रदेश के 14, आंध्र प्रदेश से 6,तमिलनाडु से एक और छत्तीसगढ़ से 1 रेंजर शामिल रहा। इनमें 32 पुरुष और 9 महिलाओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ेंः  दुनिया में एक ऐसा मंदिर जहां पर जाने से मनुष्य के धुलते हैं पाप

शिविर में ओवर आल में नागा संतोष नेपहला, सोनल वर्मा दूसरे और नधा टीपी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में विसांगरी श्रीकांत, आशुतोष व भूपेंद्र तथा महिला वर्ग में नधा टीपी, सोनल वर्मा और प्रियंका पटेल पहले तीन स्थानों पर रहे। मुख्यातिथि ने सभी वन परिक्षेत्र अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और निष्ठा के साथ वनों की रक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वन राजिक प्रशिक्षण केंद्र को अकादमी का दर्जा मिलने से देश में इसका मान बढ़ा है। अकादमी को और ऊपर पर ले जाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।