धर्मशाला में स्काई की सैर से टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा : राकेश चौधरी

उज्जवल हिमाचल। श्री चामुंडा जी

धर्मशाला हलके के प्रमुख समाजसेवी राकेश चौधरी हमेशा विकास के मसले पर राजनीति से ऊपर उठकर बात करते हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में स्काई-वे और पार्किंग का शुभारंभ किया है। राकेश चौधरी ने धर्मशाला हलके के लिए इन कदमों को शानदार बताया है। शनिवार को श्रीचामुंडाजी के निकट वर्कर्ज से बैठक के दौरान राकेश चौधरी ने कहा कि धर्मशाला में स्काई-वे शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही डीसी आफिस की पार्किंग से जिला मुख्यालय आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि वह सिर्फ विकास की राजनीति करते हैं। वह लगातार स्काई-वे और पार्किंग जैसे मसलों को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। इसी का परिणाम है कि सरकार ने ये काम पूरे किए हैं। अब केंद्र और प्रदेश सरकारों को चाहिए कि धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी का काम भी शुरू करें। साथ ही फोरलेन के काम को भी तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि गगल एयरपोर्ट पर भी सरकार को तेजी से काम करना होगा। इसके अलावा आईटी पार्क पर भी सरकार को अपना स्टैंड स्पष्ट करना होगा।

राकेश चौधरी ने पास्सू पंचायत में अधूरे पड़े ओबीसी भवन पर भी गहरी चिंता प्रकट की है। उन्होंने कहा कि इस भवन के बनने से हजारों लोगों को सुविधा मिलनी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश इसकी फिनिशिंग नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि मांझी खड्ड का भी तटीकरण होना चाहिए। वहीं बीते 12 जुलाई की भयंकर बाढ़ से प्रभावितों का भी पुनर्वास होना चाहिए। धर्मशाला हलके में कूहलों पर अभी काफी काम करना बाकी है। इसपर प्रदेश सरकार को गंभीर प्रयास करने होंगे।