स्लेटपोश पशुशाला जलकर राख, लाखाें का नुकसान

कमल हिमाचली। डाडासीबा

डाडासीबा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लग में बुधवार रात को अचानक साढ़े आठ बजे के करीबन भयंकर आग लगने से तिलक राज पुत्र होशियार सिंह की पशुशाला जलकर राख हो गई। आग इतनी भयानक थी कि साथ लगता सुषमा देवी का मकान भी आग की चपेट में आ गया।

आग की लपटें रसोई घर तक पहुंच गईं। तिलक राज की पशुशाला में अस्सी गट्ठे पराली, सौ गट्ठा मक्की का टंडा तथा करीबन एक लाख की लकड़ी, दरवाजे व खिड़कियों सहित नई पुरानी लकड़ी, टीन के पत्ते तथा स्लेट सहित जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और सूचना मिलने के आधे घंटे के उपरांत फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

सुबह स्थानीय पंचायत प्रधान सीमा ठाकुर, पंचायत सचिव विपिन शर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पंचायत प्रधान द्वारा इस वाबत सूचना स्थानीय पटवारी को दी गई तथा नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के साथ साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। स्थानीय निवासी रूप चन्द ने बताया कि इस आगजनी में पंचायत द्वारा रखे गए छह बैग सीमेंट भी पूर्णतया जल गए जबकि सुषमा देवी पत्नी मलकीयत सिंह के रसोईघर में भी काफी नुक्सान हुआ है।

गीज़र, पंखा, फिल्टर, क्रोकरी तथा पीवीसी पाइपें जलने का समाचार है। अचानक आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है। पंचायत प्रधान सीमा ठाकुर ने बताया कि नुक्सान का आकलन सम्वन्धित पटवारी द्वारा किया जाएगा तथा प्रभावित परिवार को माकूल सहायता उपलब्ध करवाने के लिये आग्रह किया जाएगा।