एबीवीपी ने किया महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
महाराष्ट्र में रिपब्लिक भारत ग्रुप के एडिटर इन चीफ की गिरफ्तारी को एबीवीपी ने अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करार दिया है और घटना का विरोध करते हुए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।

एबीवीपी ने पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी को बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है। एबीवीपी के प्रांत महामंत्री राहुल राणा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने प्रेस की आजादी पर हमला किया है, क्योंकि सरकार अपने खिलाफ सुनना नहीं चाहती है। इसलिए मीडिया को निशाना बनाया जा रहा है। अर्णव गोस्वामी ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बोला जिसकी सजा अब उनको भुगतनी पड़ रही है, लेकिन छात्र संगठन एबीवीपी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ खड़ा है और इस तरह के हमलों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगा।