टंडियूरी में आग से मकान राख

sample image

उमेश भारद्वाज। मंडी
मंडी जिला के उपमंडल करसोग में माहूंनाग के टंडियूरी में वीरवार को एक मकान आगजनी की भेंट चढ़ गया। हादसे में मकान के तीन कमरे सहित एक बरामदा जलकर राख हो गया। ऐसे में सर्दियों के मौसम में दो परिवार बेघर हो गए। आग की तेज उठती लपटों के कारण घर के अंदर रखी नकदी, जेवर सहित बिस्तर व खाने पीने के सामान को बाहर नहीं निकला जा सका। ऐसे में पूरा सामान भी आगजनी की भेंट चढ़ गया।

प्रशासन ने सूचना मिलते ही कानूनगो को मौके पर भेजा और दोनों ही परिवारों को 10-10 हजार की फौरी राहत दी गई। आग लगने की वजह से हुए नुकसान की अनुमान रिपोर्ट तैयार कर दी है। इसके मुताबिक दोनों ही परिवारों को करीब 8 लाख का नुकसान उठाना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक आग सुबह के वक्त शार्ट सर्किट होने के कारण लगी। ये मकान संयुक्त रूप से खेमराज और जगदीश पुत्र तुला राम दो भाइयों का था। आग लगने के समय दोनों ही भाई घर पर नहीं थे। उस समय जगदीश की पत्नी प्रोमिला बच्चों के साथ घर पर थी। मकान से धुंआ उठते ही गांव के लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए, लेकिन तब तक पूरा मकान आग की लपटों की चपेट में आ चुका था। जिसकी सूचना गांव के एक व्यक्ति ने खेमराज और जगदीश को दी। दोनों ही भाई जब घटना स्थल पर पहुंचे तब तक पूरा मकान राख के ढेर में तब्दील हो चुका था। प्रशासन की तरफ से मौके पर पहुंचे कानूनगो मेहर सिंह ने नुकसान की आंकलन कर रिपोर्ट तहसीलदार करसोग को सौंप दी है। रिपोर्ट में एक लाख की नकदी जलने की बात कही है।

इसमें खेमराज ने 60 हजार और जगदीश ने 40 हजार की नकदी आग की भेंट चढ़ गई। दोनों ही भाईयों ने ये पैसा अनारदाना भेजकर कमाया था। प्रशासन ने दोनों परिवारों को ठहराने के लिए टेंट की व्यवस्था कर दी है। हालांकि प्रशासन की तरफ से दोनों परिवारों को पंचायत भवन या स्कूल में भी ठहराने के प्रबंध किया था, लेकिन यहां जाने के लिए कोई भी परिवार तैयार नहीं था। तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि टंडियूरी में तीन कमरों का एक मकान आग की भेंट चढ़ गया। जिस पर कानूनगो को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को फौरी तौर पर 10-10 हजार की राशि जारी की गई है। मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।