एसएमसी शिक्षकों ने की पुनः बहाली की मांग

विवेक भारद्वाज। चुवाड़ी

पीरियड बेसिक एसएमसी टीचर एसोसिएशन खण्ड चुवाड़ी में बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सोनू सुर्यवंशी ने की। इस मौके पर उन्होंने एसएमसी शिक्षकों की सेवाओं को बहाल करने की मांग की है। अध्यक्ष ने कहा कि आठ साल से सेवाएं दे रहे एसएमसी शिक्षकों की सेवाएं रद्द होने से स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी और उनके रोजगार पर संकट आ गया है।

उन्होंने बताया कि एसएमसी पर नियुक्त अध्यापक पिछले 7-8 वर्षों से प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, परंतु उच्च न्यायालय के निर्णय से इनको बहुत आघात पहुंचा है। संघ के सदस्यों ने कहा कि एसएमसी अध्यापकों ने वैश्विक कोरोना महामारी के समय में भी विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया है। अब इनको अपने परिवार का पालन-पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। संघ ने मांग करते हुए कहा कि उनकी मांग को पूरा करके उन्हें दोबारा स्कूलों में तैनात किया जाए।