दादा पोती के लिए मसीहा बनी स्माइल फाउंडेशन

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

जिला कांगड़ा के खुंडिया में थिल पंचायत के फरेरा गांव में एक गरीब दादा पोती की स्माइल फाउंडेशन खुंडिया ने 5100 की आर्थिक मदद देकर सहायता प्रदान की है। फरेरा गांव के इस परिवार में एक बजुर्ग प्रभ दयाल रहते हैं जिनकी उम्र 92 साल है और उनकी पोती 17 साल की वर्षा ठाकुर रहती है जिसने जमा दो की पढ़ाई कर ली है।

प्रभदयाल के 2 बेटे और 2 बहुएं थी पर अकस्मात सभी की मृत्यु हो चुकी है और घर पर सिर्फ दादा पोती ही रहते हैं। इनका घर का गुजारा 1500 पेंशन से चलना बहुत मुश्किल है। परिवार का कोई आय का साधन भी नही है। बजुर्ग होने के कारण प्रभ दयाल कोई भी कार्य करने में असमर्थ हैं और पोती उनकी देखभाल करती है।

बड़ी मुश्किल से इस परिवार का समय कट रहा है। स्माइल फाउंडेशन खुंडिया को जब इनकी हालत का पता चला तो इनको 5100 की आर्थिक मदद दी गई और फाउंडेशन सदस्यों ने अपील की है कि इस जरूरतमंद परिवार की सरकार व पंचायत ज्यादा से ज्यादा मदद करे। स्माइल फाउंडेशन के सदस्य मनु राणा, अरुण राणा, रॉकी राणा, संजय राणा इस मौके पर उपस्तिथ रहे।