स्माइल फाउंडेशन खुंडिया ने ब्रेन ट्यूमर पीड़ित अंजू को पहुंचाई 11 हजार की मद्द

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

स्माइल फाउंडेशन खुन्डिया ने एक बार फिर से अपने समाजसेवी काम के अनुरूप गांव बचवाई थुरल में पिछले 4-5 सालों से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित महिला अंजू बाला पत्नी अमित कुमार के चेहरे पर स्माइल लाने का प्रयास अपनी तरफ से किया है, अंजू वाला पिछले 4-5 सालों से ब्रेन ट्यूमर बीमारी से ग्रसित है जिस कारण वह अब कही भी चलने फिरने मे असमर्थ है, उनका इलाज़ पीजीआई मे चल रहा है, और घर परिवार इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, इनके पति दिहारी मजदूरी करके गुजर बसर कर रहे हैं और इनके 2 छोटे छोटे बच्चे भी हैं।

ऐसे मे स्माइल फाउंडेशन खुन्डिया के सदस्य अनीश राणा, अंशुल जसवाल, सुरेंदर सिंह, विहान राणा और सूबेदार विजय सिंह राणा ने इनके घर जाकर 11000 रु की आर्थिक मदद की और प्रशासन और इलाका वासियों से इस पीड़ित परिवार की ज्यादा से ज्यादा सहायता करने की गुज़ारिश की है ताकि अंजू वाला फिर अपने पैरों पर खड़ी हो सके।

पीड़ित अंजू बाला ने बताया कि उनका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है और लंबी बीमारी के कारण उन्होंने लोन भी ले रखा है लेकिन सरकार व पंचायत की तरफ से उन्हें कोई भी मदद प्राप्त नही हुई। वहीं स्माइल फाउंडेशन खुंडिया सदस्य विक्रम ठाकुर ने बताया कि बीमार महिला अंजू को स्माइल फाउंडेशन की तरफ से 11 हजार की आर्थिक मदद पहुंचाई गई है और सभी से अपील है कि इस परिवार की मदद करें।