रैत में कांग्रेस ने दी शहीद सैनिकों और सीडीएस रावत को दी श्रद्धांजलि

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

विधानसभा शाहपुर क्षेत्र के कांग्रेस सेल के भूत पूर्व सैनिक सेल ने रैत कांग्रेस कार्यलय में स्थानीय कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया की मौजूदगी में देश भर के जिन सैनिकों ने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी थी। देश के लिए कुर्बानी देने बाले सेनिकों ओर सीडीएस रावत व अन्यों को श्रद्धांजलि दी। स्थानीय कांग्रेस नेता प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने आज विजय दिवस की 50वी बर्षगाँठ के अबसर पर विधानसभा शाहपुर क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों ओर उनके परिवार को बधाई दी। पठानिया ने कहा कि बांग्लादेश को आजाद करवाने का श्रेय उस बक्त देश के प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और जरनल मानेक शाह को दिया।

इस बहादुर जरनल को इंदिरा गांधी सरकार ने फिल्ड मार्शल की उपादि से नवाजा गया। जरनल न्याजी सहित पाकिस्तान के लगभग 95000सेनिको कोभारतीय सेना और मुक्ति बाहनी सेना ने बंदी बनाया। मेजर कुलदीप सिंह बलोरिया एवं निर्मल सिंह भंडराल ब्लॉक् कांग्रेस भूतपूर्व सैनिक सेल अध्यक्ष ने कहा कि देश की सरहदों पर सेवा करने बाले भूतपूर्व सैनिकों को प्रदेश सरकार ने शाहपुर के भूतपूर्व सैनिकों की अनदेखी कर रही है। आज शाहपुर के अंदर जो ECH ओर भूतपूर्व सैनिकों की कैंटीन है उसको आज तक प्रदेश सरकार भूतपूर्व सैनिकों के लिए भवन के लिए जमीन नही दे पाई है। बलोरिया ने कहा कि आज जहाँ पुराने हॉस्पिटल शाहपुर में ECH चला है प्रदेश सरकार ने ECH को उठाने के निर्देश दे दिया है।

भूतपूर्व सैनिकों का प्रदेश सरकार अपमान कर रही है। शाहपुर, सिहुंता, ओर साथ लगते विधानसभा क्षेत्रों के भूतपूर्व सेनिको में काफी रोष है। भूतपूर्व सैनिक लीग शाहपुर ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि जब तक प्रदेश सरकार ECH ओर कैंटीन के भवन के लिए जमीन उपलब्ध नही करवाती है तब तक ECH को उसी जगह पर चलने दिया जाए। पठानिया ने कहा कि आज जो भी भूतपूर्व सैनिकों की समस्या ECH ओर कैंटीन के अपने भवन की बनाने की मांग है भूतपूर्व सैनिकों की मांगों का ब्लॉक कांग्रेस शाहपुर समर्थन करती है। ECH ओर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इन मांगों के समक्ष उठा कर इन मांगों को पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

पठानिया ने कहा कि 2022 में कांग्रेस सरकार बनते ही विधानसभा शाहपुर क्षेत्र के अंदर भूतपूर्व सैनिकों की ECH ओर कैंटीन के भवन को बनाया जाएगा। इस अबसर पर भूतपूर्व सैनिक लीग ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन निर्मल सिंह भंडराल, मेजर कुलदीप सिंह बलोरिया, कैप्टन मदन शर्मा, कैप्टन रविन्द्र नाथ, कैप्टन जनमेज सिंह, कैप्टन सुशील शर्मा, सूबेदार उत्तम सिंह, सुवेदार पवन सिंह, नेवी नायब विजय सिंह, सुवेदार कमल कटोच, आदि गणमान्य भूतपूर्व सैनिक मोजूद थे।