विकास कार्यों में नहीं होने दिया जाएगा धन का अभाव : जंवाल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर आए पैसे को खर्च करने में कोई कोताही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये बात रविवार को सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने खिलड़ा गांव के डडोल में कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के दौरान कही। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकेश जंवाल ने पंचायत प्रतिनिधियों को चेताया है कि विकास कार्यों के ऊपर खर्च होने वाले पैसे को जल्द से जल्द कार्यों में लगाकर लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में बरती जा रही कोताही किसी भी सूरत में सहन नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को भी चेताया कि वे इस मसले में पंचायतों का पूरा सहयोग करें और जहां-जहां से भी बिजली,पानी सड़क सहित अन्य कोई भी समस्याएं आम जनता को पेश आ रही हैं। उक्त समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। इस मौके पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम चन्द्र, उप प्रधान शैलेन्द्र, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला सचिव शेर सिंह,वार्ड मेम्बर घुगर शर्मिला और पूर्व प्रधान पृथ्वी चंद परमार सहित अन्य मौजूद रहे।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… 

विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या आगामी भविष्य में नहीं होगी। क्षेत्र में 70 लाख की पेयजल योजना स्वीकृत हुई है, जिसका कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र के मार्ग के लिए भी 5 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने कहा है कि वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण में विकास कार्य में आर्थिकी की कमी किसी भी स्तर पर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में नहीं आने दी जाएगी।