रेलों का संचालन प्राइवेट हाथों में देने का पूर्णतया विरोध : शिव दत्त

कार्तिक। बैजनाथ

इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के आह्वान पर “अंग्रेजो भारत छोड़ो” की तर्ज पर आज पूरे भारतवर्ष में “रेल बचाओ, देश बचाओ” का आयोजन किया गया। नॉर्दर्न रेलवे मैन्स यूनियन शाखा पठानकोट / बैजनाथ पपरोला द्वारा शाखा अध्यक्ष कामरेड राज कुमार की अध्यक्षता में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। शाखा सचिव कामरेड यशपाल सिंह ने रेल कर्मियों को सम्बोधित करते हए कहा कि मौजूदा हालात रेल कर्मियों के पक्ष में नहीं हैं। सरकार नित प्रतिदिन रेल में निजीकरण कर रही है जिसका यूनियन सख्त विरोध करती है। मुख्य रूप से उपस्थित मंडल सचिव कामरेड शिव दत्त ने केंद्र सरकार की मज़दूर विरोधी नीतियों का विरोध किया और कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि भरतीय रेल को टुकड़ों में बेच कर अब रेलों का संचालन प्राइवेट हाथों में देने की कोशिश कर रहे हैं जिसका रेल कर्मचारी पूर्णतया विरोध करते हैं।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… 

कामरेड दत्त ने कहा कि रेल कर्मियों की कार्यप्रणाली से उपभोगता खुश हैं तो फिर निजीकरण क्यों ? उन्होंने कहा कि रेल बजट को आम बजट में मर्ज करने के बाद सरकार का दायित्व बनता है कि बजट में पैसे का प्राबधान करे और रेल पटरी,कोच ,वैगन आदि का निर्माण करवाये ओर रोजगार के अवसर भी प्रधान करवाये न कि भारत की जनता की अमानत को बेचे। कामरेड शिव दत्त ने कहा कि रेल कर्मियों ने अब सिर पर कफ़न बांध कर कसम खा ली है कि सरकार के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगें ओर 1960,1968 ओर 1974 के इतिहास दोहराए जायेंगे।

सहायक मंडल सचिव कामरेड अश्वनी कुमार ने कहा कि भारत सरकार देश मे पुनः ईस्ट इंडिया कम्पनी बाले हालात पैदा कर रही है ।जैसे कम्पनी देश मे बिज़निस करने आई थीऔर देश पर कई 145 बर्ष राज कर गयी उसी तरह रेल का संचालन प्राइवेट हाथों में देने के बाद रेल, जहाज,शिपिंग कारपोरेशन,एग्रीकल्चर आदि प्रतेयक काम सभी निजी कंपनियों के इशारों पर चलेगा । रेल कर्मचारी रेलों के संचालन प्राइवेट हाथों में देने का विरोध करते हैं।कामरेड प्रेम रंजन ने कहा कि रेल कर्मी रेलों का सही संचालन कर रहे हैं सरकार को उनकी कार्यकुशलता पर क्या शक है जो कि रेलों का संचालन प्राइवेट हाथों में दे रहे हैं इसका यूनियन सख्त विरोध करती है।