शरारती तत्वों का उत्पात, सोलर लाईट के बाद तोड़ा सार्वजनिक नल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के उपमंडल बल्ह के बग्गी चौक पर शरारती तत्व को पेयजल योजना रास नहीं आ रही है। पिछले कल
बुधवार को राहगीरों की सुविधा के लिए जल शक्ति विभाग बग्गी द्वारा पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए
नल लगाया गया । देर रात किसी शरारती तत्व द्वारा लगाया गया नलका ही तोड़ डाला। बता दें कि इस तरह की
घटना पहले भी हो चुकी है। बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा नहर किनारे सोलर लाइटें लगाई है। अभी लाइटों का कार्य
पूरा भी नही हुआ था कि खियुरी के पास एक लाईट को तोड़ डाली थी। जानकारी के अनुसार बग्गी एक व्यस्तम
चौक है। यहां चारों ओर से राहगीर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बसों का घंटों इंतजार करते है। गर्मियों के
दिनों में राहगीरों को अपनी प्यास बुझाने के लिए कोई भी सुविधा नही है। लोगों को चौक पर बनी दुकानों में
जाकर पानी पीना पड़ता था।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

जल शक्ति विभाग ने लोगों की इस समस्या को सुलझाने के लिए नल लगाया, लेकिन वह भी पानी देने से पहले ही तोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने जल शक्ति विभाग से शरारती तत्व पर कड़ी से कड़ी कार्यबाही करने की मांग की है। उधर मामले पर प्रवीण गुप्ता सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग बग्गी ने कहा कि शरारती तत्व द्वारा चौक पर लगाए गए नलके को तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि विभाग इस नलके को दोबारा लगा रहा है ताकि लोगों को साफ व स्वच्छ पेयजल सुविधा मिल सके। अगर कोई भी शरारती तत्व दोबारा ऐसी हरकत करेगा तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।