बर्फबारी ने खोली सरकार की पोल : कुलदीप राठौर

बोले, दो दिन बाद भी पटरी पर नहीं लौटा जनजीवन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
भारी बर्फबारी से जहां किसान बागवान राहत महसूस कर रहे हैं। वहीं, लोगों की परेशानियां 2 दिन बाद भी खत्म नहीं हुई हैं। राजधानी में अभी भी यातायात पटरी पर नही लौट सका है। क्षेत्र के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से बिजली पानी गुल है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी होने के बाद भी नहीं किए कोई प्रबंध

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि मौसम विभाग में बर्फबारी की चेतावनी पहले ही जारी कर दी थी। बावजूद इसके सरकार ने बर्फबारी से निपटने के लिए समय रहते इंतजाम नहीं किए। जिसके कारण लोगों को बिजली, पानी से दो दिन बाद भी महरूम रहना पड़ा है। बर्फबारी ने सरकार की तैयारियों की पोल खोल दी है। बर्फबारी की चेतावनी के बावजूद सरकार ने तैयारी नहीं की और लोगों को बर्फबारी के दो दिन बाद भी पैदल सफर करना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में बिजली गुल है जबकि पानी की आपूर्ति भी बाधित है।

हिमाचल कांग्रेस करेगी किसान आंदोलन का समर्थन

वहीं, कुलदीप राठौर ने किसान आंदोलन में कांग्रेस के समर्थन की बात कही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में कृषि कानूनों को लेकर सम्मेलन करेगी। 10 फरवरी को ब्लॉक स्तर पर किसान सम्मेलन होंगे, जबकि 20 फरवरी को जिला स्तर पर किसान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। 25 फरवरी को सोलन में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित होगा। सम्मेलन में कृषि कानूनों को लेकर किसानों को जागरूक किया जाएगा और जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है, तब तक कांग्रेस पार्टी किसानों आंदोलन के साथ खड़ी रहेगी।