सैनिक स्कूल में अब छात्राओं को भी मिलेगा पढ़ाई का मौका

एसके शर्मा। हमीरपुर

सुजानपुर सैनिक स्कूल में पहली बार छात्राओं को भी दाखिला मिलेगा। स्कूल प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अभी तक स्कूल में केवल छात्रों को प्रवेश दिया जाता रहा है। रक्षा मंत्रालय के नए निर्देशों के बाद अब छात्राएं भी सैनिक स्कूल में पढ़ सकेंगी। छात्राओं को छठी कक्षा से दाखिला मिलेगा। इसके बाद हर साल छात्राओं के लिए आगे की कक्षाएं शुरू होंगी। छठी कक्षा में कुल स्वीकृत सीटों में से 10 फीसदी छात्राओं के लिए रहेंगी। इस आवासीय स्कूल में छात्राओं के लिए अभी तक छात्रावास का निर्माण नहीं हुआ है। स्कूल प्रशासन ने अस्थायी तौर पर गेस्ट हाउस या किसी अन्य भवन में दाखिला लेने वाली छात्राओं के लिए ठहरने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। आने वाले समय में नए छात्रावास का निर्माण भी किया जाएगा।स्कूल में दाखिले के लिए कल होगी प्रवेश परीक्षा
सैनिक स्कूल प्रशासन की ओर से आज प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए 432 विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। यह पहला मौका है जब प्रवेश परीक्षा रक्षा मंत्रालय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी करवा रही है। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का मेडिकल परीक्षण होने के बाद ही स्कूल में दाखिला होगा। उधर, सैनिक स्कूल सुजानपुर के प्रधानाचार्य कैप्टन मनोज कुमार महावार ने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों के दाखिले के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा होगी। पहली बार स्कूल में छात्राओं को भी दाखिला मिलेगा।